कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे, सचिव राजेश भूषण ने कहा- दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई

Share

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000  COVID-19 के नए मामले सामने आए हैं। कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ़्तार से हम कमी चाहते हैं, संभवत उस रफ़्तार से कमी नहीं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है। ज़रूरी है कि हम अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखे।

21 करोड़ लोगों को मिली दूसरी डोज

आगे उन्होनें कहा, ‘हम यह भी सुनिश्चित करें की कोविड वैक्सीनेशन के विस्तार में तेजी से बढ़ावा हो। जो 31,000 नए मामले सामने आए हैं उसमें से ज़्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से आए हैं। कोविड सक्रिय मामलों की संख्या घटी है।

इस वक़्त देश में 3,01,000 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.8% है, यह दर लगातार बढ़ रही है। इस वक़्त 1 लाख से ज़्यादा कोविड सक्रिय मामले केरल में हैं, 40,000 से ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में है। 10,000 और 17,000 के बीच में जो कोविड सक्रिय मामले हैं वह कर्नाटक, मिज़ोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु  में है। बाकी 30 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक लगभग 62 करोड़ लोगों को मिल गई है, दूसरी डोज़ साढ़े 21 करोड़ लोगों को मिली है। 99% स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज़ और 84% को दूसरी डोज़ मिली है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहली डोज़ 100% और 80% लोगों को दूसरी डोज़ मिली है।

2/3 वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की एक डोज़ लग गई

नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, लगभग 2/3 वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की एक डोज़ लग गई है। 18+ आयु वर्ग के 66% लोगों ने कम से कम एक डोज़ प्राप्त की, लगभग एक चौथाई वयस्क आबादी ने दोनों डोज़ प्राप्त की है, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जो लोग किसी कारण से सेंटर तक आकर वैक्सीन की डोज़ लेने में असमर्थ है उनके लिए एक प्रावधान किया गया है। उनको मानक संचालन ​प्रक्रिया (SOP) के अनुसार घरों में वैक्सीन की डोज़ लगेगी

यूपी में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 नए मामले

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए, 20 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 186 है। अब तक कुल 16,86,644 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,20,065 सैंपल्स की जांच की गई और इनमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक कुल 7,71,45,197 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कल 7,56,803 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। अब तक कुल 7,99,70,763 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई है। इनमें से 1,76,34,231 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है’।