Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 441 की मौत

Coronavirus Updates
नई दिल्लीः देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस और जानलेवा ओमिक्रॉन की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। इस बीच अब अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2,82,970 नए मामले आए सामने आए है। जबकि अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variants) के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 30 हजार हो गई है। इसके साथ ही 441 लोगों की महामारी कोरोना से मौत हुई है जिसके बाद आंकड़ों के हिसाब से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,82,017 हो चुकी है। इसके अलावा कल एक लाख 88 हजार 157 लोग ठीक हुए, जिसके बाद 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 39 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच देशभर में वैक्सीनेशन का काम तेज रफ्तार के साथ चल रहा है। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,58,88,47,554 टीके लगाए जा चुके है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18 लाख 69 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 70 करोड़ 74 लाख 21 हजार 650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।