ब्रिटिश पीएम जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत, जेसीबी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Share

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। अपने भारत दौरे के दौरान वह गुजरात को बड़ी सौगात देंगे। ब्रिटिश पीएम के हाथों बुलडोजर उत्पादन प्लांट का उद्घाटन होगा।

ब्रिटिश पीएम जॉनसन
Share

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। अपने भारत दौरे के दौरान वह गुजरात को बड़ी सौगात देंगे। ब्रिटिश पीएम के हाथों बुलडोजर उत्पादन प्लांट का उद्घाटन होगा। बोरिस अपने भारत दौरे की शुरुआत बुलडोजल प्लांट के उद्धाटन से करने वाले हैं।

बता दें कि बुलडोजर बनाने वाली कंपनी जेसीबी का भारत में यह 6ठा प्लांट है। इसे बनाने में करीब 650 करोड़ रुपये का खर्च आया है। जेसीबी भारत में बीते 40 सालों से अपना बिजनेस कर रही है। ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी अपनी छठी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेगी।

गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंच रहे जॉनसन दोपहर करीब 12 बजे हलोल में जेसीबी प्लांट का दौरा करने वाले हैं। कंपनी ने कहा है कि भारत में बीते तीन सालों के दौरान बुलडोजर समेत उसके उपकरणों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि साल 2020 के दौरान भारत में हुई 65000 निर्माण उपकरणों की बिक्री में जेसीबी की हिस्सेदारी 50 से ज्यादा थी। जेसीबी कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड के रोसेस्टर में हुई थी। कंपनी की कमान इन दिनों एंथोनी ममफोर्ड के हाथों में है। इस कंपनी की स्थापना जोसेफ सिरिल ममफोर्ड ने की थी। फिलहाल कंपनी की योजना है कि नई यूनिट के सहारे भारत में अपने निर्यात बढाए जाएं।

इसके अलावा ब्रिटिश पीएम साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। फिर गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद 22 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे और राजनियक मसलों के अलावा रणनीतिक रक्षा और आर्थिक साझेदारी पर बात होगी।

यह भी पढ़ें- Uttrakhand Breaking: चंपावत सीट से पुष्कर सिंह धामी लड़ेंगे उपचुनाव

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज सूर्यास्त के बाद देंगे लाल किले से भाषण, जानिए क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें- जल्द ही WhatsApp पर आ सकता है Drawing Tool फीचर, कर सकेंगे यह काम

अन्य खबरें