PM मोदी के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन, सीएम मनोहर लाल ने ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को दिया सर्टिफिकेट

Share

गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू किए गए इस सेवा दिवस को 20 दिन तक लगातार चलाया जाएगा जो कि 7 अक्टूबर को इसका समापन होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में पहुंचे जहां PM के जन्मदिवस के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर ब्लड डोनेशन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर भी सम्मानित किया इसके साथ-साथ खुद उन्होंने इस कैंप का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जनसेवा के रूप में मनाया जा रहा है और इसीलिए अगले 20 दिन तक बीजेपी कार्यकर्ता अलग अलग तरीके से जनसेवा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के बस स्टैंड और हॉस्पिटल बनाने को लेकर भी साफ किया कि जल्द ही दोनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा इसके अलावा केएमपी के साथ से गुजर रही रेल कॉरिडोर के शिलान्यास को लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है लेकिन समय की व्यवस्था के कारण अभी इस कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिला है और जब समय सुनिश्चित होगा तभी इस कॉरिडोर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से कराया जाएगा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का हौसला अफजाई भी की और उन्हें इसी तरह जन सेवा के लिए प्रेरित किया। रिपोर्ट- हनु