Asian Games 2023: भोपाल की मनीषा ने जीता सिल्वर, कभी तालाब में तोड़ती थीं सिंघाड़े

भोपाल की मनीषा
Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ियों का योगदान है। पहले भोपाल की आशी चोकसे और अब मनीषा और इटारसी की प्रीति ने देश को मैडल दिलवाया है। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी देश को 12 मेडल दिला चुके हैं, जिनमें चार गोल्ड 6 सिल्वर और दो ब्रांच शामिल हैं।
पिता के साथ तालाब में सिंघाड़े तोड़ा करती थीं मनीषा
चीन में चल रहे 9वें एशियन गेम्स में भारत के लिए ट्रैप टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली भोपाल की मनीषा कभी अपने पिता के साथ तालाब में सिंघाड़े तोड़ा करती थीं और मछलियां पकड़ा करती थीं। मनीषा ने सिल्वर मेडल जीत देश का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की स्टार शूटर मनीषा ने अपने निशाने से सबका दिल जीत लिया है। मनीषा के पापा कैलाश कीर और माता शकुंतला कीर घर चलाने के लिए तालाब में सिंघाड़े तोड़ने और मछली पकड़ने का काम करते हैं।
साधारण परिवार से आने वाली मनीषा की उपलब्धि और जीत से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं। वहीं मध्यप्रदेश के इटारसी की प्रीति रजक ने भी ट्रैप शूटिंग की टीम में रजत जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
मनीषा का अगला लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाने का है। इसके लिए मनीषा जनवरी में दिल्ली में होने वाले सिलेक्शन ट्रायल की तैयारी में लगी हुई हैं। वे 13 साल की उम्र में निशाना लगाना सीख गई थी। उनका कहना है कि अभी ओलंपिक बाकी है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage