Advertisement

NCP में टूट के बाद फिर एक मंच पर शरद पवार के साथ नजर आए अजित

Share
Advertisement

नई दिल्ली: NCP के दो फाड़ होने के बाद चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार लंबे समय बाद फिर एक मंच पर नजर आए। पुणे के दौंड में महाराष्‍ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के पिता के नाम पर विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में NCP नेता शरद पवार  पहुंचे थे। इस मौके पर शरद पवार ने अपने भाई अनंतराव पवार और परिवार से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया।

Advertisement

अजित पवार ने कहा कि जब यहां पर विद्या संस्‍थान शुरू किया गया था तो सूखा पड़ा था। साहेब की इच्छा थी कि यहां एक संस्थान बने। कृषि और शिक्षा के लिए संस्थान स्थापित किये गये। इसके समर्थन में कई लोग साथ आए। कई शैक्षणिक हॉल जनता के लिए खोले गए। इस विद्यालय के लिए संस्‍था अब तक 25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।

उन्‍होंने अपने पिता की इच्छा बताते हुए कहा कि गरीबों के बच्चों को अच्‍छी शिक्षा मिले, ऐसा वो चाहते थे। विद्या प्रतिष्ठान के नये भवन अनंत राव पवार इंग्लिश मीडियम स्कूल के उद्घाटन एवं नामकरण समारोह की तारीख 22 अक्‍टूबर तय की गई थी।

इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र आज देश के वैज्ञानिक                                                                                                    

NCP के एक गुट के मुखिया शरद पवार ने कहा कि एक अच्छी बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर आज पूरा परिवार साथ है। ठाणे के प्राचार्य की सलाह से इस स्कूल का निर्माण किया गया है। इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र आज देश के वैज्ञानिक हैं। वर्ष 1972 में इस संस्था को वापस ले लिया गया था। कई छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी थी। उस समय मेरे भाई अनंत राव इसे देखा करते थे।

अनंतराव ने हम सब के बारे में हरदम अधिक सोचा 

शरद पवार ने पारिवारिक किस्‍सों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस दिन अनंतराव की मृत्यु हुई थी, उसी दिन सुप्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया था। विजय का जन्म और अनंतराव की मृत्यु एक है। विजय को देखकर ऐसा लगता है कि ये अनंत राव हैं। अनंतराव ने अपने बारे में कम, हम सब के बारे में हरदम ज्यादा सोचा था।

यह भी पढे़: MP Election 2023: शिवराज ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, बोले – दशहरे से पहले ही जल रहे पुतले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *