Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

यूपी में मुस्लिम आदमी ने हिंदू नाम बताकर महिला से की धोखेबाजी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

देश में लगातार वारदातों और धोखेबाजी के किस्से इतने बढ़ते जा रहें हैं कि मामले कब धर्म परिवर्तन, लव जिहाद जैसे मामलों में तब्दील होते चले जा रहें। यूपी के औरेया जिले से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली एक महिला से मुस्लिम आदमी ने पहले तो हिंदु नाम दीपक बनकर महिला से बात की और शादी भी कर ली लेकिन इसके बाद राज से पर्दा उठा और महिला को पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है। अब शहजाद महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने जांच में कुछ चीजों का पता लगाया तो पता लगा कि महिला झांसी की रहने वाली है और छोटा मोटा काम कर के अपने गुजारा करती है इसके बाद झांसी में ही महिला की शहजाद से मुलाकात हुई और उसने झूठ बोलकर अपना नाम दीपक बताया इसके बाद दोनों के बीच प्यार की केमेस्ट्री शुरू हुई और दोनों ने एक साथ रिश्ते में बंधने का फैसला कर लिया इसके बाद शहजाद ने धीरे धीरे कर सपना के जेवर और पैसों को गायब करना शुरू कर दिया और इसके बाद शहजाद ने सपना को मारा पीटा महिला ने जब पुलिस को आपबीती बताई तो उसने कहा वह लोग कह रहे हैं कि धर्म परिवर्तन करो, तभी स्वीकार करेंगे।

पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि औरैया निवासी शहजाद राइन से दस साल पहले प्रेम विवाह किया था। शहजाद पहले से शादीशुदा है, यह उसे पता नहीं था। दस साल वह उसके साथ पत्नी बनकर रही। वह औरैया आता जाता था लेकिन वापस आ जाता था, लेकिन छह माह से वह गया तो वापिस नहीं आया। ना ही उसका फोन लग रहा। पीड़िता ने बताया कि वह अब बहुत परेशान है. पीड़िता ने कोतवाली को घटना की तहरीर दी है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button