सीएम मोहन यादव का आदेश, वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आज से चलाएं अभियान

Madhya Pradesh :

सीएम मोहन यादव का आदेश, वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आज से चलाएं अभियान

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को निर्देश दिए कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आज से अभियान चलाया जाए।

13 मई से विशेष अभियान के तहत परिवहन वाहनों के आवश्यक कागजों, फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन की वैधता की जांच की जाएगी। आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RTO जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया

बता दें कि भोपाल बस हादसे के बाद बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई, जिसमें भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया। बस मालिक और चालक पर एफआईआर भी दर्ज की गई। सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में बिना फिटनेस और बिना परमिट वाली बसे न चलें। इसके साथ ही उन्होंने आज से ही सघन जांच अभियान चलाने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप