इन आसान तरीकों से घर पर धोएं सिल्क की साड़ी, रहेगी शाइन ना छूटेगा कलर

How To Wash Silk Saree At Home

How To Wash Silk Saree At Home

Share

हर लड़की को साड़ी पहनना पसंद होता है अगर वो सिल्क की साड़ी हो तो बात ही अलग है. आज कल सिल्क की साड़ी पहनना ज्यादातर महिलाओं के फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है. खासकर किसी स्पेशल ओकेजन पर बेस्ट ट्रेडिशनल लुक कैरी करने के लिए सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती हैं. हालांकि सिल्क की साड़ी (Silk saree) जल्दी गंदी हो जाती है. ऐसे में महिलाओं को पहनने के बाद उसको धोने की ज्यादा परेशान होती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ ईजी ट्रिक्स की मदद से सिल्क की साड़ी को घर पर आसानी से वॉश कर सकते हैं.

सिल्क की साड़ी को घर पर साफ करना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल टास्क साबित होता है. सिल्क की साड़ी साफ करते समय हम अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. जिससे न सिर्फ साड़ी की चमक चली जाती है बल्कि कलर भी फेड होने लगता है.

  1. सिल्क की साड़ी को धोने से पहले साड़ी पर लगा लेबल जरूर पढ़ लें. इस लेबल में साड़ी को धोने के टिप्स लिखे रहते हैं. वहीं डिटर्जेंट से सिल्क की साड़ी धोने से साड़ी खराब हो जाती है. सिल्क की साड़ी को 4-5 बार पहनने के बाद ही धोएं. इससे साड़ी लंबे समय तक नए जैसी बनी रहेगी.
  2. साड़ी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भूलकर भी न करें. इससे साड़ी की चमक और कलर दोनों फेड हो जाएंगा. इसलिए सिल्क की साड़ी को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल बेस्ट है. साड़ी धोने के 2 घंटे पहले ही ठंडे पानी में भिगो कर रख दें.
  3. ठंडे पानी में 2 घंटे तक भिगोने के बाद 1 बाल्टी पानी में 2 चम्मच सफेद सिरका मिक्स कर दें. अब सिल्क की साड़ी को इस पानी में भिगोएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे साड़ी में लगे दाग-धब्बे आसानी से छूट जाएंगे.
  4. सिल्क की साड़ी को धोने के बाद अच्छी तरह से रिंस कर लें. अब साड़ी को छांव में सूखने के लिए डालें. ध्यान रहे कि सिल्क की साड़ी को धूप में बिल्कुल न सुखाएं. इससे साड़ी की चमक फीकी पड़ने और कलर फेड हो सकता है.