Bangles Market In Firozabad: शादी के लिए सुंदर चूड़ियां खरीदने के लिए आप यूपी के इस मार्केट से कर सकते है शॉपिंग

Bangles Market In Firozabad
Bangles Market In Firozabad: इन शादियों का सीजन का चल रहा है किसी की शादी होगी या कोई शादी करेगा. इस दौरान शादी में हर कोई इस दौरान सुंदर दिखना चाहता है. शादियों में औरतें अच्छे से तैयार होती है. औरतों की सजावट का एक अहम हिस्सा होती है चूड़ियां. चूड़ियों के बिना औरतों का सजना सवरना बिल्कुल अधूरा सा लगता है तो आज हम आपको बताएंगे चूड़ियों की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में जहां पर आप हर तरह की अपनी पसंद की रंग बिरंगी चूड़ियां खरीद सकते हैं:-
Bangles Market In Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद में शादियों के सीजन में मार्केट में व्हाइट नग वाली चूड़ियां धमाल मचा रही है. शादियों में महिलाओं में इन चूड़ियों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में महिलाएं नग वाली चूड़ियों की काफी डिमांड कर रही है. महिलाएं नग वाली चूड़ियों को कंगनों के साथ मिलकर खूब पहनती हैं.
फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट बोहरान गली में चूड़ियों की दुकान हैं. शादियों के सीजन में लहंगा के साथ मैचिंग के लिए महिलाएं नग वाली चूड़ियों को ज्यादा पसंद करती हैं.
नग वाले लहंगे जो महिलाएं पहनती हैं वह इन चूड़ियों को खरीदने आ रही है. यह चूड़ियां अलग-अलग कलर्स के साथ मैचिंग के साथ पहनी जाती हैं, जिन्हें महिलाएं खूब खरीद रही हैं.
इनकी कीमत ₹80 से शुरू होती है और ढाई सौ रुपए तक या चूड़ियां मार्केट में खूब बिकती है. नाग वाली चूड़ियों में व्हाइट नाग के अलावा मैचिंग के साथ अलग-अलग नाग वाली चूड़ियां भी आती है.
व्हाइट स्टोन वाली चूड़ियों की डिमांड शादियों के सीजन में बढ़ जाती है. इन चूड़ियों को कंगनों के साथ मिलकर भी पहना जाता है. जिस कलर का ड्रेस महिलाएं पहनती हैं, उसी की मैचिंग के साथ इन्हें मिलाकर पहनती हैं.