Mothers Day 2022: बच्चे की बेस्ट फ्रेंड होती है मां, जानिए इतिहास और महत्व

Share

Mothers Day Special: इस दिन अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट्स देकर पैंपर करते हैं तो कुछ वीकेंड होने की वजह से आस-पास की जगहों का ट्रिप प्लान कर लेते हैं। इस दिन हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज प्लान करता है।

Mothers Day
Share

Mothers Day Special: यूं तो हर दिन मां के नाम ही होता है लेकिन आज के व्यस्त लाइफस्टाइल में अपनी मां को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए हर साल मई महीने के दूसरे संडे को दुनियाभर में लोग अपने-अपने तरीके से मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। इस कुछ इस दिन अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट्स देकर पैंपर करते हैं तो कुछ वीकेंड होने की वजह से आस-पास की जगहों का ट्रिप प्लान कर लेते हैं। इस दिन हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज प्लान करता है।

अपनी हर तकलीफें एक ओर करके बच्चों की हर खुशी के ध्यान रखने वाली मां के साथ ये खास दिन बिताएं। ऐसे में मदर्स डे लोगों को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का मौका जरूर दे देता है। मदर्स डे ज्यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मां का सभी के जीवन में योगदान अतुलनीय है। फिर चाहे उसे ऑफिस और घर दोनों जगह में संतुलन क्यों ना बैठना पड़ा हो, मां ने कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा है।

Mothers Day सबसे पहले कब मनाया गया

9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक कानून पारित किया था। इस कानून में लिखा था कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। इसी के बाद से भारत समेत कई देशों में ये खास दिन मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा।

मदर्स डे मनाने की वजह?

अपनी मां को खास महसूस कराने, उनके मातृत्व और प्यार को सम्मानित करने के उद्देश्य से बच्चे मदर्स डे मनाते हैं। पिछले कुछ दशकों में मां को समर्पित इस दिन को बहुत खास तरीके से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां के साथ समय बिताते हैं। उनके लिए गिफ्ट या कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं। पार्टी का आयोजन करते हैं और मां को बधाई देते हैं उनके प्रति अपने प्यार और लगाव को जाहिर करते हैं।