Advertisement
लाइफ़स्टाइल

Coconut Milk Hair Mask: बेजान बालों से हैं परेशान, तो घर पर ही बनाए ये हेयर मास्क

Share
Advertisement

Coconut Milk Hair Mask: महिलाओं को अपने बालों की सबसे ज्यादा चिंता रहती है। वे अपने बालों की सबसे ज्यादा देखभाल करती है। ऐसे में यदि आप अपने रुखे और बेजान बालों से परेशान है तो हम इसके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए है।

Advertisement

आप इस हेयर पैक को यूज कर बालों में सही चमक ला सकती है। साथ ही यह आपके बालों को झड़ने से रोकेगा और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करेगा।

तो आईए जानते हैं नारियल के दूध से बनने वाले हेयर मास्क के बारे में-

नारियल का दूध और जैतून के तेल से बनाए हेयर मास्क

 -नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच लें।

-ऑलिव ऑयल-1 बड़ा चम्मच लें।

-शहद-1 छोटा चम्मच।

कैसे बनाएं हेयर मास्क

 इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पैन में नारियल का दूध, ऑलिव ऑयल और शहद मिला ले। अब इसे थोड़ा गुनगुना होने तक गर्म कर लें।

उसके बाद इस मिक्सचर को अपने सर के स्कैल्प और पूरे बालों की लेंथ में लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।

अब इसे 1 घंटे के लिए बालों में लगे रहने दें।

ध्यान रखें की इस मिश्रण को लगाने के बाद आप शावर कैप का इस्तेमाल करें।

अब आप एक अच्छे शैंपू से बालों को धोकर कंडीशनर लगा सकती है। यह बालों को मजबूत कर उन्हें चमकदार बनाएगा।

नारियल का दूध और शहद से बनाए हेयर मास्क

नारियल का दूध-4 बड़ा चम्मच

शहद-2 छोटा चम्मच

नारियल का दूध और शहद हेयर मास्क बनाने की विधि

-सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नारियल का दूध और शहद मिला दें।

-अब इसे मिक्स कर बालों की जड़ों और पूरी लेंथ में लगा लें।

-इसके बाद हल्के हाथों से बालों को 10 मिनट तक मसाज करें।

– इसे 1 से 2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने छोड़ दें।

– अब हल्के गुनगुने पानी से इसे धो दें।

– यह बालों को कंडीशनिंग कर उनके रूखेपन को दूर करता है।

– इसके साथ ही यह बालों की ग्रोथ को भी तेज करने में मदद करता है।

Share
Published by
Hindi Khabar Desk

Recent Posts

Advertisement

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 घायल

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू के सुरनकोट में शनिवार (4 अप्रैल) को वायुसेना के गाड़ी…

May 5, 2024

सपा और कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं, फर्रुखाबाद में गरजे CM योगी

Farrukhabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज के रामलीला ग्राउंड में…

May 4, 2024

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो यूपी सरकार से 7 साल और केंद्र सरकार से 10 साल का हिसाब लिया जाएगा, अखिलेश यादव का भाजपा पर वार

UP: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा तथा…

May 4, 2024

कन्नौज से न अखिलेश जीतेंगे न उनके दोस्त राहुल गांधी रायबरेली से जीतेंगे: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Badaun: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बदायूं पहुंचे. जहां पर उन्होंने आंवला लोकसभा…

May 4, 2024

यह चुनावी युद्ध राम मंदिर बनवाने वालों और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच है- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

Bhadohi: भदोही लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर…

May 4, 2024

This website uses cookies.