100 साल की महिला के जन्मदिन को पुलिस की गिरफ्तारी ने बनाया खास, जानिए इस Birthday की पूरी कहानी

दुनिया में हर एक इंसान को अपने जन्मदिन सेलिब्रेट करने का इंतजार रहता है, लेकिन हम आपको ऐसे जन्मदिन के बारे में बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे । एक ऐसा जन्मदिन जिसमें पुलिस ने एक 100 साल की महिला की खुशी में रंग में भंग कर दिया । बुधवार शाम एक ऐसी ही वाक्या सामने आया जिसमें एक महिला अपने 100 साल का Birthday cake काट रही थी और अचानक उसको कुछ पुलिसवालों ने हाथ में हथकड़ी पहना दी और महिला पुलिस को देखकर खुश हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि इस महिला का नाम जीन बिकेनटन (Jean Bickenton) है।
क्या है पूरी कहानी?
इस गिरफ्तारी के बारे में सुनकर आप भी सख्ते में आ जाएंगे । दरअसल इस गिरफ्तारी के पीछे अगर कोई जिम्मेदार है तो पुलिस नहीं बल्कि वो महिला है। मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विक्टो रिया में रहने वाली 100 साल की महिला ने इस खास दिन पर पुलिस को खुद ही दावत दी थी और वो भी परिवार को बिना जानकारी दिए। आपको बता दें कि Surprise की बात सबको पता चल जाने पर कहा था कि मेरे जीवन की आखरी इच्छा है कि मुझे पुलिस गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी पहनाए और खास बात ये रही कि उसके सपनें को पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में पूरा भी किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है। जिसकी तस्वीरें विक्टोरिया पुलिस ने अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर पोस्ट भी की हैं।