
फटाफट पढ़ें
- गढ़ी ने राजदूत सेठी से मुलाकात की
- प्रवासी पंजाबी मुद्दों पर चर्चा हुई
- पंजाब-न्यूजीलैंड व्यापार बढ़ाने की अपील
- किसानों को लाभ पहुंचाने पर जोर
- सेठी ने प्रतिनिधिमंडल भेजने का सुझाव दिया
Punjab News : पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा न्यूजीलैंड में भारत के राजदूत डॉ. मदन मोहनसेठी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जसवीर सिंह गढ़ी ने न्यूजीलैंड में बसते पंजाबी भाईचारे के मसलों के बारे सेठी के साथ बातचीत की.
पंजाब-न्यूजीलैंड व्यापार बढ़ाने की अपील
उन्होंने भारतीय राजदूत को विनती की कि और न्यूजीलैंड और पंजाब के दरमियान व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएँ जिससे पंजाब के किसान और खुशहाल हो सकें, उन्होंने कहा कि पंजाब से आकर न्यूजीलैंड में बसे बहुत से लोग कृषि के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल रहे हैं. डॉ. सेठी ने जसवीर सिंह गढ़ी से कहा कि पंजाब और न्यूजीलैंड के दरमियान निवेश बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार अपना प्रतिनिधिमंडल भेजे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप