Russia Ukraine War: तेज होती लड़ाई के बीच भारतीय दूतावास पोलैंड शिफ्ट

पोलैंड में भारतीय दूतावास
Share

रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना का हमला तेज हो गया है और पोलैंड से यूक्रेन की लगती सीमा के करीब पहुंच गया है। रूस ने रविवार को पश्चिमी यूक्रेन में सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर 8 रॉकेट दागे। रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है।

इसके साथ ही रूस ने मारियुपोल पर भी अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस बीच पोप फ्रांसिस ने रविवार को युद्ध रोकने की अपील की। उन्होंने यूक्रेन में निहत्थे आम नागरिकों और बच्चों की हत्या को बर्बर कृत्य करार दिया। पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में जमा करीब 25 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी गुजारिश है कि इस नरसंहार को रोका जाए।

अमेरिकी पत्रकार की मौत

युद्धग्रस्त इलाके से समाचार एजेंसी एएफपी ने वहां के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह खबर दी है कि यूक्रेन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना बेहद हैरान करने वाली है।

भारतीय दूतावास पोलैंड स्थानांतरित

कीव में बढ़ते रूसी सेना के प्रभाव और संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने कीव स्थित दूतावास को अस्थायी रूप से पोलैंड ट्रांसफर कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आगे स्थिति की समीक्षा के बाद और फैसले लिए जाएंगे।