Advertisement

अल्जीरिया के जंगलों में लगी भीषण आग से मृतकों की संख्या बढ़कर 65

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तरी अफ्रीकी (North African) देश अल्जीरिया (Algeria) के जंगलों में आग लगने कि खबर सामने आई थी। जिसमें आग के कारण वहां के 25 सैनिकों (soldiers) सहित 42 लोगों के मारे जाने कि जानकारी थी। बता दें कि आग का केन्‍द्र बेजिया (bejia) और टिज़ी ऑज़ऊ (tizzy ouzou) क्षेत्र है। वहां बचाव कार्य के दौरान ये सैनिक मारे गये थे। इसके अलावा वहां के राष्ट्रपति (President) अब्देलमदजीद टेब्बाउन (abdelmadjid tabboun) ने मृत सैनिकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अल्जीरिया (Algeria) के जंगल में लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर आज 65 हो गई है। जिसमें 28 सैनिक भी शामिल हैं। साथ ही अल्जीरिया (Algeria) के राष्ट्रपति (President) ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है। दरअसल, सरकार ने आग से लड़ने में मदद के लिए सेना तैनात की है। पहाड़ी काबइले क्षेत्र (mountainous area) में यह आग भीषण रूप से लगी हुई है। वहीं, इस आग से 28 सैनिकों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 12 व्यक्ति गंभीर रूप से जल गए हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित टिज़ी ओज़ौ जिला

मालूम हो के उत्तर अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने (abdelmadjid tabboun) ने बताया है कि जान गंवाने वालों की स्मृति में तीन दिवसीय शोक रखा जाएगा। काबइले क्षेत्र (Kabile area) में सबसे प्रभावित टिज़ी ओज़ौ जिला (Tizi Ozhou District) है। वहां के घर जल गए हैं। इसके साथ ही वहां के निवासियों ने आसपास के शहरों मेंहोटलों और छात्रावासों में शरण ले रखी है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में अल्जीरिया (Algeria), तुर्की (Turkey) और ग्रीस (Greece) के बड़े हिस्से में जंगलों में आग लगी हुई है। वहीं, यूरोपीय संघ (The European Union) के एक वातावरण निगरानीकर्ता ने बताया कि भूमध्यसागर क्षेत्र (Mediterranean region) गर्म मौसम (hot weather) के साथ जंगल में आग लगने का संवेदनशील केन्द्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *