27 सितंबर को शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। कुछ दिन पहले जापान के नारा जिले में एक राजनीतिक प्रचार के दौरान आठ जुलाई को शिंजो आबे (67) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। आबे उस वक्त भाषण दे रहे थे।
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी(PM Modi) अपनी यात्रा के दौरान आबे के करीबी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने आबे की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए कहा था कि आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया था।