Advertisement

Iran Elections: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, 5 जुलाई को फिर चुनाव…

: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी को बहुमत नहीं

Share
Advertisement

Iran Elections: ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत के लिए 50 फीसदी वोट नहीं मिलने के कारण अब अगले शुक्रवार यानी 5 जुलाई को फिर से चुनाव होंगे। इसमें सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले शीर्ष दो उम्मीदवार सईद जलीली और मसूद पजशकियान के बीच मुकाबला होगा।

Advertisement

किसे कितने वोट मिले…

चुनाव आयोग के प्रवक्ता मोहसेन इस्लामी ने नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में कुल 2 करोड़ 45 लाख वोट पड़े। इसमें से सबसे अधिक मसूद पजशकियान को 1 करोड़ 4 लाख वोट मिले । दूसरे नंबर पर सईद जलीली रहे जिन्हें 94 लाख वोट मिले। संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर कालीबाफ तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 33 लाख वोट प्राप्त किये और आखिरी नंबर पर रहने वाले मुस्तफा पोरमोहम्मदी को 2 लाख 6 हजार वोट मिले।

हिजाब का मुद्दा छाया था…

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला चुनावी मुद्दा हिजाब कानून का रहा । 2022 में ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन और उसके बाद सरकार के द्वारा उसके दमन के चलते कई वोटर्स के जेहन में यह सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। ईरान के 6 करोड़ से अधिक वोटर्स में से आधे से ज्यादा महिलाएं हैं। राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल और कट्टरपंथी नेता की छवि रखने वाले मोहम्मद बाकर कालिबाफ ने बीते दिनों कहा था कि हिजाब कानून पर नई दिशा में काम करने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें – Rain In Delhi: दिल्ली में हुई रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *