जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति सामान्य, ना ड्रोन हमला, ना ही गोलीबारी की कोई खबर

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थिति सामान्य, ना ड्रोन हमला, ना ही गोलीबारी की कोई खबर
India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच 24 घंटे पहले युद्ध जैसे हालात बन गए थे, लेकिन सीजफायर के बाद से स्थिति सामान्य हो गई हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी की कोई खबर सामने नहीं आई है।
भारत -पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हो चुका है। इसके बाद से जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। राजौरी अखनूर जम्मू सिटी पुंछ में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि बीते कल भारत और पाक के बीच सीजफायर हुआ था। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। हालांकि भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का कड़ा विरोध जताया है और सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए हैं।
सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी
विदेश मंत्रालय ने 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि सीजफायर नहीं रुका तो सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा- भारत और पाकिस्तान के (DGMO) के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।
सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दिए
विदेश सचिव ने कहा- हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। जानकारी दे दें कि पाकिस्तान और भारत के मध्य तनाव कम करने को लेकर आपसी सहमति शाम पांच बजे ही बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इस सहमति का पालन नहीं किया और कई जगहों पर फायरिंग की और ड्रोन भेजे। जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया। इस घटना को लेकर भारत के विदेश सचिव ने 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप