पंजाब में धान की पैदावार में प्रति हेक्टेयर 1.4 क्विंटल का इज़ाफा : मंत्री गुरमीत सिंह

Increment in Paddy yield
Share

Increment in Paddy yield : पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियान ने मंगलवार को बताया कि कृषि विभाग द्वारा किए गए फसल कटाई प्रयोगों (CCE) के परिणामों के अनुसार इस मौसम में राज्य में प्रति हेक्टेयर धान की औसत पैदावार में 1.4 क्विंटल का इज़ाफा हुआ है। खरीफ 2024 के लिए कुल 2174 CCE किए जाने हैं, जिनमें से 1863 CCE के परिणामों में प्रति हेक्टेयर पैदावार 6878 किलोग्राम दर्ज की गई है, जो पिछले साल खरीफ 2023 में 6740 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी। यह आंकड़ा गैर-बासमती और बासमती दोनों प्रकार के धान की फसलों को शामिल करता है। वर्तमान में राज्य में 97% धान की कटाई पूरी हो चुकी है।

राज्य में चल रही गेहूं की बुवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इस समय तक 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हो चुकी है, जबकि लक्ष्य 35 लाख हेक्टेयर का रखा गया है। इसका मतलब है कि बुवाई की प्रक्रिया अच्छे तरीके से चल रही है और लगभग 77% लक्ष्य क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। शेष क्षेत्र की बुवाई इस महीने के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है, जिससे कृषि कार्यक्रम समय पर पूरा हो सकेगा।

खाद की स्थिति के बारे में अपडेट देते हुए गुरमीत सिंह खुडियान ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 4.20 लाख मीट्रिक टन (LMT) डायमोनियम फॉस्फेट (DAP) और 0.55 लाख मीट्रिक टन अन्य फॉस्फेटिक खाद उपलब्ध है, जो रबी 2024-25 के लिए DAP के विकल्प के रूप में काम आती है। DAP की कुल आवश्यकता 4.82 लाख मीट्रिक टन है, इस हिसाब से राज्य में लगभग 99% आवश्यक DAP और अन्य फॉस्फेटिक खाद उपलब्ध है, जिससे किसानों को फसल उत्पादन के लिए आवश्यक संसाधन मिल सकेंगे। पंजाब ने आने वाले 3-4 दिनों में अतिरिक्त 10,000 मीट्रिक टन DAP की मांग की है और लगभग 44,000 मीट्रिक टन DAP इस समय परिवहन में है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की किसानों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से हर संभव समर्थन देने के लिए पूरी तरह से समर्पित है, ताकि कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके और किसानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। विभाग ने रबी फसलों की बुवाई में किसानों को मार्गदर्शन देने के लिए पूरी मेहनत की है, जो कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए एक मजबूत प्रयास का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : Punjab : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की पंचायतों से अपील, गुटबाजी से ऊपर उठकर काम करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप