Madhuri Dixit के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल, भड़कीं जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग?

Jaya Bachchan On The Big Bang Theory Controversy: साल 2007 में आई अमेरिकन सिटकॉम शो द बिग बैंग थ्योरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, इस सीरीज के एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ऐश्वर्या राय से उनकी तुलना हुई है।
अब इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। नेटफ्लिक्स को विजय कुमार नाम के पोलिटिकल एनालिस्ट की तरफ से लीगल नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का भी रिएक्शन सामने आया है।
जय बच्चन ने क्या कहा?
इस सीरीज में जिस एक्टर कुणाल नय्यर की कही गई बातों पर विवाद हो रहा है, उसको लेकर एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “क्या यह आदमी पागल है? बड़ी गंदी जुबान है। उसे पागल खाने भेजने की जरूरत है। उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं।”
जया बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि इस एपिसोड के बारे में उन्हें पता नहीं है, इसलिए उन्हें कमेंट नहीं करना चाहिए। हालांकि अगर ऐसा है तो यह काफी छोटी सोच है।
किस सीन को लेकर हो रहा है विवाद?
दरअसल, ये विवाद द बिग बैंग थ्योरी के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को लेकर हो रहा है। इसके एक सीन में जिम पार्सन्स ऐश्वर्या राय को गरीबों की माधुरी दीक्षित बताते हैं, जिसपर अभिनेता कुणाल नय्यर ऐश्वर्या को देवी बताते हैं और फिर उनसे तुलना करते हुए माधुरी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
बता दें, द बिग बैंग थ्योरी में जिम पार्सन्स ने शेल्डन कूपर का किरदार निभाया औऱ कुणाल नय्यर ने राज कूथरापल्ली का। ये एक कॉमेडी शो है। विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को जो नोटिस भेजा है, उसमें उन्होंने ये मांग की है कि उस सीन को हटाया जाए।
ये भी पढ़ें: इस जबरा फैन ने Madhuri Dixit की मां के लिए आयोजित की शोक सभा