Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को ऐसे किया एनिवर्सरी विश, यहां देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) आज शादी के बाद अपनी पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं। आज इस जोड़ी की शादी को पूरा 1 साल हो गया है। इस एक साल में दोनों सितारों की लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। पति-पत्नी होने के साथ-साथ अब ये स्टार कपल एक बेटी के पैरेंट्स भी हैं। आलिया और रणबीर अपनी खूबसूरत रियल लाइफ कैमिस्ट्री के लिए भी जाने जाते हैं।
आलिया ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपनी शादी के दौरान से लेकर उनकी अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देखने के बाद इस जोड़ी के फैंस काफी खुश हैं। पहली तस्वीर की बात करें तोये तस्वीर आलिया और रणबीर की शादी के दौरान की है। तस्वीर देखकर साफ पता चल रहा है कि ये हल्दी की रस्म की तस्वीर हैं. जिसमें रणबीर अपनी आलिया पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो आलिया और रणबीर किसी पहाड़ी जगह पर नजर आ रहे हैं। खुले आसमान के नीचे, रणबीर घुटनों पर बैठकर आलिया को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में आलिया के चेहरे से मुस्कुराहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। मानों जैसे उनका सपना पूरा हो गया हो। आलिया और रणबीर की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं।
तीसरी तस्वीर भी बेहद खास है। यूं तो ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन आलिया और रणबीर का प्यार काफी कलरफुल है। तस्वीर में आलिया रणबीर की के साथ क्सॉज मूमेंट शेयर कर रही हैं। जहां रणबीर ने आलिया को हग किया हुआ है। वहीं एक्ट्रेस शर्म से लाल होकर अपनी नज़रे झुकाएं हुए हैं। इस स्टार जोड़ी के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल भी है। ये तस्वीरें अभी तक किसी ने नहीं देखी होगीं।
ये भी पढ़ें:Salman Khan के शादी के प्रपोजल वाले वायरल वीडियो पर बोलीं जूही चावला, कहा- आज तक मारते हैं ताना