अलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर लोगों ने बनाए मजेदार मीम्स, रणबीर कपूर को ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

Alia Ranbir Troll
Share

Entertainment News: शादी के 2 महीने बाद ही रणबीर और आलिया (Alia Ranbir Troll) ने कर दिया सब को हैरान। दरअसल सोमवार को आई आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर को सुनकर जहां एक तरफ सब चौंक गए। वहीं फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खुश होकर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां देते हुए दिखे। लेकिन ट्रोलर्स यहां भी इस कपल को ट्रोल करने से बाज नही आए। कुछ बेस्ट मीम्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, डालिए इन मीम्स पर एक नजर…

अलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर लोगों ने बनाए मजेदार मीम्स

सोमवार को आलिया और रणबीर (Alia Ranbir Troll) ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी बीते सोमवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की देखते ही देखते सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार लग गई। बता दें कि आलिया ने अस्पताल में सोनोग्राफी करवाते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो में रणबीर कपूर उनके साथ बैठे थे पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा कि उनका बच्चा जल्द ही आ रहा है।

https://twitter.com/babu_6969/status/1541302753045409792?s=20&t=xpPi6L9Yg5w3JCL0vr0VqQ

रणबीर कपूर को ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी (Alia Ranbir Troll) सोनोग्राफी की फोटो इतनी तेजी से वायरल हुई कि चंद मिनटों में देशभर के कोने कोने में खूब ट्रेंड कर रहे थे। हर तरफ आलिया की इतनी जल्दी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा हो रही थी। जहां फैंस दोनों की खुशी में खुश होकर उन्हें बधाइयां दे रहे थे तो दूसरी ओर ट्रोल्स यहां भी दोनों को जज कर रहे थे। लेकिन हमेशा की तरह यह दिन सबसे अच्छा मीमर्स के लिए रहा। आलिया और रणबीर के ऊपर ढेरों मीम्स बनाए गए, जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया।

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को भी मीमर्स ने नहीं छोड़ा

मीमर्स ने आलिया और रणबीर (Alia Ranbir Troll) के साथ दोनों दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज भी नहीं छोड़ा। मीमर्स इन एक्ट्रेसेज से भी सोशल मीडिया पर चुटकी लेने से बाज नही आए। मीमर्स ने रणबीर कपूर को हार्दिक पांड्या से भी फास्ट बताया तो कुछ मीमर्स ने तैमूर के फेम पर आंच आने की बात भी कह डाली। एक से बढ़कर एक फनी मीम सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें