परिणीति V/s राघव Wedding Special: शुरु हो गई हैं परिणीति-राघव की शादी की रस्में

परिणीति और राघव की शादी की खबरें लगातार सुर्खीयों में बनी हुई हैं। शादी के सभी फंक्शन्स उदयपुर में आयोजित किए गए हैं। शादी में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति के तमाम लोगों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की सभी रस्मों का आयोजन उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में किया जा रहा है।
13 मई 2023 को दोनों ने सगाई कि थी और कल यानी 24 सितंबर को दोनों सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। परिणीति और राघव अपने परिवार और संबंधियों के साथ आज ही उदयपुर पहुंच चुके हैं जहां आज से ही शादी के सभी रस्मों कि तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। फूल और अन्य सजावट के सामान कोलकाता से मंगाई गई है। शादी से पहले के उत्सवों में मेंहदी, 90 के दशक की थीम पर आधारित संगीत, परिणीति और राघव की सेहराबंदी के लिए चूड़ा समारोह शामिल है. वहीं मेन्यू में पंजाबी और स्थानीय राजस्थानी दोनों तरह के व्यंजन शामिल होंगे।
शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे, रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो-वीडियो न हो उसके लिए मेहमानों के अंदर जाने और बाहर आने के समय मोबाइल फोन को चेक किया जाएगा। इसके साथ ही होटल में प्रवेश के समय मेहमानों के मोबाइल कैमरे पर एक नीले रंग का टेप चिपकाया जाएगा। यह टेप लगने के बाद कोई भी शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी नहीं कर पाएगा। इस नीले टेप की खास बात यह है कि एक बार इसे मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटाएगा, तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा।
शादी के रस्में में शामिल होने के लिए ये उम्मीद की जा रही है कि परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी शनिवार को उदयपुर पहुंच जाएंगी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने पूरे परिवार के साथ राघव-परिणीति का शादी में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘Animal’ में दिखेगा अनिल कपूर का झकास लुक