स्टाइलिश लुक से मलाइका ने लूट ली इवेंट की सारी महफिल, अर्जुन कपूर भी देख हुए कायल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की चार्मिंग और छैयां-छैयां गर्ल अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora latest Photos)अक्सर अपने लुक्स से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराती रहती हैं। मलाइका अरोड़ा स्टाइलिश ड्रेस में स्पॉट हों या फिर जिमवियर में, लोग उनकी हॉटनेस के दीवाने हो जाते हैं। 48 साल की उम्र में भी उन्होनें अपने फिगर को मेंटेन किया हुआ है।
48 की उम्र में भी मलाइका देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रसों को टक्कर
आज भी मलाइका अपनी फिटनेस और खूबसूरती से बॉलीवुड की सभी एक्ट्रसों को टक्कर देती हैं आप सोच पहें होंगे कि आखिर क्यों फिर एक बार मलाइका की चर्चा हो रही है। दरअसल मलाइका एक इवेंट के लिए पहुंची थीं जहां उन्होनें ऑरेंज कलर का स्टाइलिश आउटफिट (Stylish Look)कैरी किया हुआ था जैसे ही उन्होंने इवेंट में अपने कदम रखे वैसे ही पैपराजी की निगाहें उन पर टिक गईं।
मलाइका ने लूट ली इंवेट की सारी महफिल
मुंबई के एक इंवेट में पहुंची मलाइका ने सारी लाइमलाइट अपनी तरफ बटोर ली। उनके स्टाइलिश आउटफिट से पैपराजी की भी नजरें नहीं हट रहीं थीं। मलाइका के इस लुक से लोग उनके और भी ज्यादा दीवाने हो उठे हैं। बताया गया कि इस इवेंट में कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे लेकिन अकेले मलाइका ने ही इस इवेंट की सारी लाइमलाइट को अपनी तरफ कर लिया।
मलाइका के स्टाइलिश लुक को देख दीवाने हुए अर्जुन कपूर
इंवेट में पहुंची मलाइका ने सारी सारी लाइमलाइट को अपनी तरफ बटोर लिया लेकिन इंवेट में एक ऐसा शख्स भी था जो मलाइका को देखकर एकदम दीवाना हो गया था वो और कोई नहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)थे। अर्जुन मलाइका के इस स्टाइलिश लुक को देखकर उनके कायल हो गए थे उनके दिल पर तो जैसे किसी ने मानो बिजलियां ही गिरा दी हों। अपने इस लुक से उन्होनें लोगों के बीच एक आग सी लगा दी।
