सीता के किरदार के लिए भारी-भरकम फीस मांगने पर ट्रोल हुईं थी करीना कपूर, अब एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

मुंबई। करीना कपूर खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी मुकाम बनाई है। उनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है औऱ उनके एक्टिंग की सब जमकर तारीफ करते है। बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अपने किरदार के लिए ये जानी जाती है। बात ‘वीरे दी वेडिंग’ की हो या ‘जब वी मेट’ की या फिर ‘3 इडियट्स’ की। इनके किरदार हमेशा से लोगों को पसंद आते है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से करीना कपूर एक फिल्म में सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। खबरों की अगर मानें तो उन्होंने इस रोल के लिए भारी-भरकम फीस की मांग की है।
करीना ने मांगी 12 करोड़ की भारी-भरकम फीस
सूत्रों के मुताबिक करीना ने फिल्म में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की मांग की है। उनकी इस डिमांड के बाद मेकर्स अपने फैसले पर अब दोबारा सोचने में लग गए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर करीना कपूर को इस भारी-भरकम डिमांड के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
करीना ने इंटरव्यू में किया इस बात का खुलासा
उधर, अब हाल ही में करीना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। गौरडियन से उन्होंने कहा कि, अभी कुछ साल पहले, कोई भी एक पुरुष या महिला को एक फिल्म में बराबर सैलरी मिलने के बारे में बात नहीं करता था। अब हम में से बहुत से लोग इसके बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।
करीना ने कहा- महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए
इसके अलावा, करीना ने कहा कि मैं ये बताना चाहती हूं कि, मुझे क्या चाहिए और मुझे लगता है कि सम्मान दिया जाना चाहिए। ये मांग करने के बारे में नहीं है, ये महिलाओं के प्रति सम्मान के बारे में है और मुझे लगता है कि चीजें बदलनी चाहिए।
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो करीना बहुत जल्द आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देने वाली है।