‘प्रोजेक्ट के’ का फर्स्ट लुक आउट, फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास का एक्शन लुक

इन दिनों प्रभास की आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का सबको बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक को रिवील कर दिया है।
जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में दीपिका इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, ये पोस्टर रिलीज होते ही वायरल हो गया और अब हर तरफ दीपिका के इस लुक की ही चर्चा हो रही है। दरअसल, मेकर्स की तरफ से पहले ही अनाउंस किया गया था कि पोस्टर सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
लेकिन इसमें देरी हुई। हालांकि देर रात फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया। इस पोस्टर के जरिए दीपिका पादुकोण का फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं।