400 करोड़ का बिका देव आनंद का 73 साल पुराना जुहू वाला बंगला

Share

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीजेंड एक्टर जिनके काला कोट पहने पर कोर्ट ने बैन लगा दिया था। जी हां हम बात कर रहे है देव आनंद की जिनका जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता था। बताया जाता है कि देव आनंद के काला कोट पहनने पर लड़किया उनकी दीवानी हो जाती थी। देव साहब बॉलीवुड के सुपरस्टार थे। उन्होंने तमाम हिट फिल्में दी और कईं अचिवमेंट भी अपने नाम किए।

देव आनंद को अपना मुंबई का जुहू वाला लैविश घर दिल से अजीज था। वहीं अब एक खबर साने आई है। एक्टर की फैमली ने इस घर को बेच दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को 400 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है। एक्टर के निधन के बाद उनका ये घर खाली पड़ गया।

दरअसल उनके बच्चे और पत्नी बाहर चले गए और अलग-अलग शहरों में बस गए।  वहीं अब देव आनंद की फैमिली ने एक्टर के इस बंगले को बेच दिया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देव आनंद के बंगले को अब तोड़ दिया जाएगा और उसकी जगह पर एक नई 22 माले की बिल्डिंग बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: भोपाल में बागेश्वर बाबा का 28 सितंबर को सजेगा ‘दिव्य दरबार’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *