BIGG BOSS 15: 30 जनवरी को होगा बिग-बॉस का फिनाले, किसके नाम होगी ट्रॉफी?

@ColorsTV
टीवी इंडस्ट्री के कॉन्ट्रोवर्शियल शो के नाम से मशहूर शो बिग बॉस का 15वां सीजन भले ही एक हिट सीजन ना रहा हो लेकिन फिर भी किसी ना किसी कारण से ये चर्चा में बना हुआ है। कारण भले ही घर वालों के बिगड़ते-बनते रिश्ते हों या उनके झगड़े या फिर सीजन 15 का एलिमिनेशन्स। शो ने इस सीजन ने फिनाले तक का सफर पूरा कर लिया है। शो के होस्ट सलमान खान ने इस सीजन की फिनाले डेट अनाउंस कर दी है। इसके बाद से ही फैंस के अंदर विनर जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।
सलमान खान ने बिग बॉस 15 की फिनाले डेट का खुलासा कर दिया है। छोटे परदे पर साजिशों, झगड़ों और एक दूसरे के बारे में बुरा भला बोलने और नीचा दिखाने की हरकतों वाला शो बिग बॉस इस हफ्ते खत्म हो जाएगा। इस बार शो का फिनाले 29 और 30 जनवरी को प्रसारण किया जाएगा। शो किसके नाम होगा, इस बात का खुलासा भी इसी दिन किया जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी शो में काफी कंटेस्टेंटस आए थे लेकिन फिनाले में अपनी जगह बनाने में बस कुछ की कंटेस्टेंटस कामयाब हो सके। इस बार के फिनाले के कंटेस्टेंटस करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंत और रश्मि देसाई हैं। इन सितारों ने टिकट-टू-फिनाले में अपना नाम दर्ज कर लिया है। हालांकि इनमें से भी एक कंटेस्टेंटस घर से बेघर होगा जिसका फैसला ऑडियंस के हाथ में होगा।
सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर शो की ऑडियंस फिनाले की डेट आते ही अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंटस को जमकर सपोर्ट करने में लग गए हैं। लोग अपने फेवरेट सितारों को प्रमोट कर रहे हैं ताकि उनके फेवरेट स्टार्स शो के विजेता बन जाएं।