बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 7.27 करोड़ की संपत्ति

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार ED ने जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। केवल यही नहीं बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि ED ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे। साथ ही उन्होंने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने लोगों को 200 करोड़ रुपए का चूना लगाया और इसमें से कुछ पैसे उसने जैकलीन फर्नांडिस पर उड़ाए है।
एक्ट्रेस की जब्त की 7.27 करोड़ की संपत्ति
वहीं Sukesh Chandrashekhar के बारे में बात करें तो वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है और उनके मामले में पूछताछ में एक्ट्रेस जैकलीन समेत और भी कुछ बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए गए हैं। बॉलीवुड की गलियों में तो ये भी चर्चें खूब हुए थे कि जैकलीन ने काफी समय तक सुकेश को डेट किया। इन ख़बरों के बीच ही इन दोनों की कई निजी तस्वीरें भी वायरल हुई थी। अब ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल कर जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का उपहार दिया था।