भूमि पेडनेकर ने पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर्स बोले- ये तो बॉडी बिल्डर लेडी लग रही

भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस की चहेती हैं। वहीं, उनका स्टाइल सेंस भी लाजवाब है। इन दिनों भूमि अपने फैबुलस लुक्स को फ्लांट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। स्लिम फिगर और एब्स को शो ऑफ करते उनके लुक्स काफी ग्लैमरस होते हैं। जिसमें वो काफी हॉट भी दिखती है लेकिन, ट्रोलर्स को उनका ये लुक जरा भई पसंद नहीं आता हैं। तभी तो भूमि की फोटोज सामने आते ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगते हैं।
दरअसल नेटफ्लिक्स की पार्टी में कई सारे सितारों के साथ ही भूमि पेडनेकर भी पहुंची। जहां वो हमेशा की तरह ही हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही थीं। भूमि ने इस पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट को चुना था। जिस पर स्वीटाहार्ट नेकलाइन की ब्रा डिजाइन और स्कर्ट सेट के साथ शियर फैब्रिक की डिटेलिंग की गई थी। जिससे उनके एब्स आसानी से फ्लांट हो रहे थे। वहीं इस ड्रेस पर रफल की डिजाइन ड्रेस को ड्रामेटिक स्टाइलिश लुक दे रही थी।

भूमि ने इतनी स्टाइलिश ड्रेस को सॉफ्ट वेवी कर्ल हेयर के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने स्मोकी ब्राउन आईज, पिंक ब्लश, ग्लॉसी मॉव शेड लिपस्टिक शामिल थी।
ट्रालर्स को भूमि का यह लुक जरा भी पसंद नहीं आया। लोगों ने उनके खड़े होने की स्टाइल पर जमकर ट्रोल किया। इक यूजर ने कहा- घर जाकर इनहेलर लेना पड़ा होगा तो वहीं एक यूजर ने कहा कि आई फील सॉरी फॉर हर, पूरे इवेंट में सांस रोककर घूमी। वहीं एक यूजर ने भूमि को देखकर कमेंट किया- ये तो बॉडी बिल्डर लेडी लगती है।