Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Out: चॉकलेटी बॉय Kartik Aryan कैसे निपटेंगे भूल भुलैया की ‘मंजुलिका’ से?

बॉलीवुड के हैंडस्म स्टार Kartik Aryan की लंबे समय से इंतजार फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस को काफी समय से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है। जैसा की ट्रेलर में देखा जा सकता है कि पहली बार कार्तिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जा सकता है। तो चलिए देर किस बात की आइए जानते हैं, कैसा है कार्तिक का भूल भुलैया।
साल की मचअवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर हुआ Release
जैसा की बहुत लंबे समय से कार्तिक आर्यन की मचअवेटेड फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आप केवल इससे अंदाजा लगा सकते है कि महज 2 घंटे में 37 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर को अबतक देख लिया है। इस फिल्म में Kartik Aaryan , Kiara Advani, Rajpal Yadav और Tabu इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मूवी के शुरुआती ट्रेलर में आपको सस्पेंस, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का भयंकर तड़का देखने को मिलेगा।
कैसा है फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का Trailer?
इस फिल्म के शुरुआती ट्रेलर में तबू की आवाज ने बताया है कि 15 साल बाद फिर से इस खतरनाक हवेली का दरवाजा खुला है। एकबार फिर सबसे खतरनाक आत्मा ‘मंजुलिका’ ने पूरे महल में तांडव मचाना शुरु कर दिया है। भूल भुलैया 2 में Kartik रुहान का किरदार निभा रहे हैं और कार्तिक का कहना है वे बचपन से भूतों के बीच पले बढ़े है। हालाकि भूतों और आत्माओं से मेल जोल रखने वाले कार्तिक का ऐसा अवतार फैंस ने कभी नहीं देखा होगा, इसमें Kartik का कॉमिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इसमें आगे ये दिखाया गया है की कैसे कार्तिक मस्ती मस्ती में पुरानी हवेली का दरवाजा खोलकर खतरनाक आत्मा ‘मंजुलिका’ को बाहर निकाल देते है।
‘मंजुलिका’ के रुप में कियारा आडवाणी ने उड़या सबका होश
इस फिल्म में बिल्कुल अलग रुप में नजर आती कियारा आडवाणी ने ‘मंजुलिका’ के रुप में सबको हैरान कर डाला हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक का स्वैग वाला लूक खास नजर नहीं आता है। Bhool Bhulaiyaa 2 के ट्रेलर में ‘मंजुलिका’ के रोल में Kiara Advani की हल्की सी झलक देखने को मिलती है। इस फिल्म में कियारा संग रोमांस करते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन । अब देखने वाली बात ये रहेगी की कार्तिक की ये फिल्म पिटती है या सुपरहिट होती है, ये तो 20 मई को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।