
हाल ही में भारतीय कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बनी थी। उसके बाद से इनके बच्चे की एक झलक पाने के लिए भारती के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बहराल अब भारती के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि अब भारती ने अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) में साझा (Share) की है। तस्वीर में भले ही भारती के बेटे मंचकिन का चेहरा न दिख रहा हो। लेकिन भारती के फैंस उनके बेटे की झलक पाकर खुशी से झूम रहे हैं।
Bharti Singh ने अपने बच्चे की पहली झलक की रिवील
भारती सिंह अपनी गोद में लेकर अपने बेटे को सीने से लगाए हुए हैं। इस तस्वीर (Photo) को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे भारती (Bharti Singh) अपने बेटे को अपनी गोद में उठाकर चैन की सांस ले रही हैं। इस तस्वीर में साफ तौर पर मां की ममता भारती सिंह की आखों में बेटे के लिए दिख रही है।
तस्वीर हो रही वायरल
आपको बता दें कि भारती (Bharti Singh) ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है। तस्वीर में भारती ने पिंक कलर का ऑउटफिट (Outfit) पहना हुआ है। वहीं उनका बेटा व्हाइट कलर के कपड़े में लिपटा हुआ है। यह तस्वीर फैंस (Fans) को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी भारती ने काफी एक्टिव रही हैं और अपनी डिलीवरी के तुरंत बाद भारती सिंह फिर से काम पर लौट गई हैं। भारती के इस जज्बे के लिए फैंस ने इनकी जमकर तारीफ भी की। वहीं कुछ लोगों ने भारती को ट्रोल भी किया। प्रियांशी
Read Also:- Bollywood News: शादी के बाद आलिया की पहली रसोई, तुरई की सब्जी चख कर सब बोले वाह-वाह