Delhi NCRमौसम

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी, कब मिलेगी राहत? जानें मौसम का ताजा अपडेट!

Delhi Weather : राजधानी दिल्ली में सोमवार के दिन तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक दिल्ली चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है।

दिल्ली में सोमवार का दिन काफी गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के आयानगर व रिज में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा तो वहीं सफदरजंग में 40.2 डिग्री पालम और लोधी रोड पर 39 डिग्री के करीब रहा। गर्मी के साथ-साथ हीट वेव का प्रभाव भी अब बढ़ने लगा है। मौसम एक्सपर्ट्स की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार दिल्ली के कई इलाकों में हीट वेव का प्रभाव रहा। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए भी हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है। मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हीट वेव का प्रभाव रहेगा।

ज्यादातर क्षेत्रो में लू चलने का अनुमान

हर दिन मौसम में बदलाव हो रहा है और हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है हालांकि अभी अप्रैल महीने की शुरुआत ही हुई है। वहीं मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है। दिल्ली के साथ ही राजस्थान और कच्छ के इलाकों में भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को जिन इलाकों में हीट वेव का प्रभाव रहा उनमें आयानगर और रिच का इलाका था। लेकिन मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रो में लू चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल को पश्चिम राजस्थान सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण लू जारी रहने की संभावना है।

हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है

बता दें कि सात से दस अप्रैल तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आठ अप्रैल 2025 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दस अप्रैल के बाद तेज गर्मी और लू से कुछ राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : क्यों मनाया जाता है हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस, क्या है इसका इतिहास और इस बार की थीम, जानें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button