
ग्वालियर में एक महिला का छत से गिरने का मामला सामने आया है। महिला ने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिससे तंग आकर महिला ने छत से कूदकर जान दे दी थी। महिला ने बताया था कि वे दहेज में दो लाख रुपए और बाइक मांग रहे थे। वहीं, मना करने पर वे लगातार मारपीट करते थे। बता दें कि, घटना 19 अगस्त की है, जिसका VIDEO अब सामने आया है। पुलिस ने CCTV फुटेज देखकर रविवार शाम को पति और ससुरालवालों पर केस दर्ज किया है। वहीं, सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि, भिंड के ऊमरी की रहने वाली 25 साल की सीमा पुत्री कड़ोरे सिंह भदौरिया की शादी जनवरी 2020 में हजीरा चार शहर का नाका निवासी अंकित उर्फ अनिरुद्ध सिंह तोमर से हुई थी। सीमा के पिता का कहना है कि शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुरालवालों का रवैया बदलने लगा।
प्रताड़ना से तंग आकर लगाई छलांग
सीमा के पिता ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है। पिता का कहना हे कि वे लोग दहेज में दो लाख रुपए और बाइक लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। जब उसने मायके से दहेज लाने से मना कर दिया तो उनकी बेटी से मारपीट शुरू कर दी। ये लोग उसे बंधक बनाकर पीटने लगे। परेशान होकर सीमा ने 19 अगस्त को दो मंजिला मकान से छलांग लगाकर जान दे दी। वहीं, पुलिस ने जांच के बाद पति अंकित उर्फ अनिरुद्ध तोमर, सास सुनीता, ससुर श्रीनिवास और देवर आशु तोमर के खिलाफ दहेज एक्ट और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।