Advertisement

Chitrakoot: गुटखा व्यापारी से लूट के मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…पूरे मामले का हुआ खुलासा

Share
Advertisement

Chitrakoot: चित्रकूट जनपद में बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे की नोक पर गुटखा व्यापारी से साढ़े 3 लाख की लूट की। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूरी घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 2 लाख 20 हजार रुपए, मोबाइल फोन, उनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है। ये  मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के जंगल का है।

Advertisement

आपको बता दें कि बीते 25 मई को गुटखा व्यापारी हंस राज केशरवनी अपने एक अन्य साथी के साथ व्यापार के सिलसिले में मध्यप्रदेश के वीरसिंहपुर जा रहे थे, तभी कल्याणपुर के जंगल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू और तमंचे के नोक पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए, जब उन्होंने इसका विरोध किया। आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करना शुरू किया। जिसपर आज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें नारायण कुमार गुप्ता,यासीन हसन,रविकांत यादव और अयूब खान शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी गुटका व्यापारी को अक्सर आते – जाते देखते थे और इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था, जो इन्होंने 25मई को बाइक से पीछा करके लूट की वारदात अंजाम दी, जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और लूट का माल बरामद किया गया है, इसमें एक अन्य आरोपी, जो घटना का सरगना है। वह अभी भी फरार है पकड़े गए आरोपी याकूब और यासीन हसन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है, जो आरोपी फरार है। उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट: जियाउल हक
Vijay Malya: माल्या, नीरव मोदी के विदेश भागने पर कोर्ट की टिप्पणी, कहा- जांच एजेंसियां सभी को…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *