अलीगढ़: कार ने साइकिल सवार में मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौके पर मौत

Aligarh Death
Share

अलीगढ़ में तेज रफ्तार के कहर ने एक बुजुर्ग (Aligarh Death) की जान ले ली गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा मामले में कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है साथ ही कार चालक व कार को थाने ले आई है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही का पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है।

कार ने साइकिल सवार में मारी टक्कर

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ (Aligarh Death) के कोतवाली इगलास के जारोठ का है। जहां कार के द्वारा साइकिल सवार बुजुर्ग में टक्कर मार दी। जिसके कारण बुजुर्ग ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए बताया जाता है, विनयकुमार पुत्र भगवान सिंह
गांव हैबतपुर के रहने वाले थे। वह अलीगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी शेखर सर्राफ के यहां कार्य किया करते थे। आज सुबह अचानक अलीगढ़ से अपने गांव हैबतपुर की ओर आ रहे थे तभी अचानक जारोठ शिवदान सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप तेज कार चालक ने ओवरटेक के दौरान उन में टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की साइकिल भी तहस-नहस हो गई और बुजुर्ग ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए।

बुजुर्ग की मौके पर मौत

जिसकी सूचना ग्रामीणों को हुई (Aligarh Death) तो ग्रामीणों के द्वारा अलीगढ़ मथुरा रोड को जाम करने की कोशिश की गई मौके पर पहुंची। इलाका पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी कार चालक व कार को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पीड़ित परिजन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उनके चाचा अलीगढ में काम करते हैं। सुबह उनको एक कार चालक ने टक्कर मारने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।