Google Pay, Phone Pay, UPI का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान.. दिसंबर से इन पैमेंट्स Apps पर नहीं कर सकेंगे Transaction

UPI Transaction: हम सभी आजकल गूगल पे, फोन पे, यूपीआई और व्हॉट्स ऐप पर पैसे भेजते हैं. हर दिन हम इन ऐप्स से छोटी बड़ी ट्रांजेक्शन करते हैं. लेकिन अब जल्द ही इन Apps पर कुछ लोगों की ट्रांजेक्शन नहीं होगी. कुछ लोग दिसंबर महीने से Google Pay, Phone Pay, Paytm और UPI से पेमेंट नहीं कर सकेंगे.
अगर आपके फोन में भी ये पेमेंट ऐप्स इन्सटॉल हैं और आप इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आप पैमेंट बंद करने वाली कैटेगरी में आते हैं या नहीं ?
National Payments Corporation of India Apps यानी NPCI ने लंबे वक्त से जिन फोन नंबर पर यूपीआई रेजिस्टर है और उसके बावजूद भी ट्रांजेक्शन नहीं की गई है तो उसके UPI ID और नंबरों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. जिसके आधार पर NPCI ने कहा है कि 31 दिसंबर से पहले अपने पेमेंट ऐप से कम से कम एक बार UPI से पैसे ट्रांजेक्शन जरूरी है.
हालांकि जो लोग इस Apps का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उनकी इन Apps में रुकावट नहीं आएगी. ऐसे यूजर्स की सारी Apps पहले की ही तरह चलेंगी.
दरअसल, NPCI के पास गलत ट्रांजेक्शन्स (UPI Transaction) को लेकर सैंकड़ों शिकायते आती है. कुछ लोग अपना मोबाइन नंबर चेंज कर लेते हैं लेकिन यूपीआई अपडेट नहीं करते हैं. ऐसे में अगर कभी किसी को कोई ट्रांजेक्शन करनी पड़ जाए तो वह गलत यूपीआई आईडी में चली जाती है.
ये भी पढ़ें: क्या आपका Cibil स्कोर भी है खराब, नहीं मिल रहा लोन?, यहां करें निवेश, होगी टेंशन खत्म