एयर इंडिया के विनिवेश पर मीडिया में छपी ख़बरें गलत- केंद्र सरकार

Share

नई दिल्ली: एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर मीडिया में कुछ ख़बरें चल रही थी, जिसे सरकार द्वारा गलत बताया गया है। कई मीडिया वेबसाइट्‌स ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि एयर इंडिया का नियंत्रण सरकार ने देश के एक बड़े व्यवसायिक समूह को देने का फ़ैसला किया है।

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक आला अफसरों के एक पेनल ने एयर इंडिया ख़रीदने वाली एक कंपनी का चयन किया है और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों का समूह इसपर मुहर लगाकर कंपनी सौंप देगा।

लेकिन सरकार ने मामलें पर सफ़ाई दी है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि सरकार ने एअर इंडिया के फाइनेंशियल बिड को मंजूरी दी है, ये सरासर ग़लत है। इसपर सरकार जब भी कोई निर्णय लेगी, तब जानकारी मीडिया को दी जाएगी।”