रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 15 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट वैल्यूशन

मुंबई: बाजार पर सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाली शीर्ष-10 कंपनियों में से नौ कंपनियों ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 2,93,804.34 करोड़ रुपयों की राशि दिखाई है, जो इक्विटी में रिकॉर्ड तोड़ भूमिका में रहा। बता दें इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे बड़ी प्रोफिट मेकर के रूप में उभरी है।
BSE का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क पिछले हफ्ते 2,005.23 अंक से 3.57 फीसदी उछला। इसने शुक्रवार को पहली बार 58,000 का आंकड़ा पार किया। पिछले हफ्ते ही सेंसेक्स 57,000 के स्तर से ऊपर चला गया था। बीएसई का बेंचमार्क पिछले महीने नौ फीसदी से ज्यादा चढ़ा था।
बता दें नौ कंपनियों की रेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 1,02,382 करोड़ रुपये बढ़कर 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जानकारी हो कि शुक्रवार को रिलायंस की बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, और रिलायंस पहली घरेलू कंपनी है जिसने ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
भारती एयरटेल का मूल्यांकन 35,342.16 करोड़ रुपये बढ़कर 3,61,540.16 करोड़ रुपये रहा और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 33,906.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,207.76 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 44,832.5 करोड़ रुपये बढ़कर 14,20,935.10 करोड़ रुपये हो गया।
इसके साथ एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 14,954.74 करोड़ रुपये बढ़कर 8,72,362.42 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 7,298.81 करोड़ रुपये बढ़कर 4,98,290.05 करोड़ रुपये हो गया। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 3,85,007.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।