हर महीने करनी है लाखों की कमाई? तो Facebook से हर महीने ऐसे कमाएं लाखों रुपये

Earn Money From Facebook: अगर आप भी हर महीने लाखों रुपये कमाना चाहते है तो ये ख़बर आपके लिए ही है। फेसबुक के पास काफी सारे बढ़िया ऐसे प्रोग्राम है जिसके तहत कंपनी आपको हर महीने 3.6 लाख रुपये कमाने का गोल्डन चांस दे रही है। इस कंपनी से मिलने वाला फायदा अगर आपको भी उठाना है तो आपको बस ये छोटा सा काम करना होगा। यहां चेक करें इसकी पूरी जानकारी।
Facebook से हर महीने ऐसे कमाएं लाखों रुपये
आपको बता दें कि META ने Facebook पर अपने शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Reels पर क्रिएटर्स को इनेबल करने की घोषणा की है। यह Tiktok का कॉम्पेटीटर है और यह यूजर्स को हर माह 3.6 लाख रुपये से ज्यादा कमाने (Earn Money From Facebook) का चांस देता है। कंपनी फेसबुक पर चैलेंजेस पेश कर रही है। यह रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम में क्रिएटर्स की काफी मदद करता है। यह कंपनी आपको अच्छा खासा पेमेंट भी करेगी।
यूजर्स को एक महीने में $4,000 तक का कमाने का सुनहरा मौका
META ने कहा कि पेमेंट की घोषणा कैसे की जाती है इसे एडजस्ट किया जाएगा। साथ ही कंपनी का कहना है कि हम पेआउट कैल्क्यूलेशन के तरीके से जांच रहे हैं। इसका उद्देश्य व्यूवर्स को अलग-अलग टाइप के क्रिटर्स को पुरस्कृत करना है जो हाई क्वालिटी वाले ओरिजनल कंटेंट बना रहे हैं। Facebook पर चैलेंजेज को (Earn Money From Facebook) लाया जा रहा है जो रील प्ले बोनस प्रोग्राम में क्रिएटर्स को उनके कंटेंट के नए तरीकों को अनलॉक करने में मदद करता है और यह यूजर्स को एक महीने में $4,000 तक का कमाने का सुनहरा मौका मिल सकता है।
5 रील 100 बार प्ले हो जाएगी तो आप कमा पाएंगे 20 डॉलर
साथ ही जानकारी के लिए बताते चलें कि हर क्रिएटर हर महीने प्रत्येक निर्माता चैलेंजेज की सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे। उदाहरण के लिए, जब आपकी 5 रील 100 बार प्ले हो जाएगी तो आप 20 डॉलर कमा पाएंगे। जब कोई क्रिएटर एक चैलेंज को पूरा करता है तो अगला चैलेंज अनलॉक हो जाता है। उदाहरण के लिए, जब कोई क्रिएटर ऊपर दिए गए 5 रील चैलेंज को पूरा करता है तो उन्हें अगला चैलेंज दिखाई देगा।
Read Also:- Vivo Y75 4G का धांसू नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट