Bullet Train: रेलमंत्री ने शेयर किया पहली बुलेट ट्रेन के ट्रैक का वीडियो, जानें इसकी खासियत

Bullet Train: रेलमंत्री ने शेयर किया पहली बुलेट ट्रेन के ट्रैक का वीडियो, जानें इसकी खासियत

Share

Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे के ट्रैक की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुलेट ट्रेन से सम्बन्धित वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने देश के पहले बैलेस्टलेस ट्रैक की खासियत बताईं है. वैष्णव ने बताया कि इस ट्रैक पर रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी। इनमें 153 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा 295.5 किमी का पीयर वर्क भी पूरा हो चुका है

क्या है ट्रैक की खासियत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे के ट्रैक की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुलेट ट्रेन से सम्बन्धित वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने देश के पहले बैलेस्टलेस ट्रैक की खासियत बताईं है. वीडियों के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात-मुंबई के बीच बनने वाले इस ट्रैक के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी. साथ ही इनमें 153 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा 295.5 किमी का पीयर वर्क भी पूरा हो चुका है.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने इस ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेनों के भार को सहने के लिए पटरियों में रोड़ी-पत्थर और कॉन्क्रीट के एंगल की आवश्यकता नहीं होती है. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी.

Bullet Train: तेजी से किया जा रहा है निर्माण

बता दें कि रेल मंत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि यह विशिष्ट ट्रैक सिस्टम- जे-स्लैब बैलेस्टलेस ट्रैक सिस्टम प्रयोग में लाया जा रहा है. इस ट्रैक सिस्टम के चार भाग हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि कि प्री-कास्ट आरसी ट्रैक स्लैब देश के दो स्थानों पर बनाया जा रहा है साथ ही इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Case: माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप