UP Chunav 2022: छठे चरण का मतदान जारी, 3 बजे तक हुई 46.70 फीसदी वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान जारी है. अब तक चुनाव में 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग अंबेडकर नगर में हुई है. यहां पर 3 बजे तक 52.40 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
प्रदेश में एक ओर जहां मतदान जारी है, दिग्गज नेताओं की सभा भी आयोजित हो रही है. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित किया और इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
पीएम ने विपक्ष पर किया हमला
पीएम का कहना है कि जब विपक्ष दल सत्ता में आते हैं तो वह अपनी तिजोरियां भरने का काम करते हैं. विपक्षी दलों ने साल 2017 तक प्रदेश में जमकर लूट मचाई. प्रदेश की जनता त्रस्त थी और गरीबों के किसी भी सपने को पूरा नहीं होने दिया.
शिवपाल का बीजेपी पर निशाना
दूसरी ओर, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा गठबंधन के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि प्रदेश से अब बीजेपी की विदाई तय है. बीजेपी सरकार में जनता बहुत त्रस्त है. जनता के कहने पर प्रसपा और सपा ने हाथ मिलाया है.