Devoleena Bhattacharjee की ट्रोलर्स ने श्रद्धा वॉलकर से की तुलना, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब ‘कहीं आप ही फ्रिज में न फिट हो जाएं’

‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है । अब देवोलीना को मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले शाहनवाज से शादी करने के सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
Arey arey kahin apko hi fridge mein naa fit kar dein aapke future wife & son milkar. I am sure yaad toh hoga hi zyada purani news nahi hai. But still i wish you all the best🙏🏻. #sickmind #toxic
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 15, 2022
एक्ट्रेस को ‘लव जिहाद’ पर लेक्चर दिया जा रहा है । देवोलीना की तुलना सोशल मीडिया पर श्रद्धा वालकर से की जा रही है ।
अब इस बात पर एक्ट्रेस देवोलीना ने अपनी नाराजगी जाहिर की । एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है आपको बता दे कि एक यूजर ने देवो की शादी की तस्वीरों पर कमेंट किया, “रेस्ट इन फ्रिज.” इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लाई किया है । देवोलीना ने रिप्लाई में लिखा, “अरे अरे कहीं आपको ही आपकी फ्यूचर वाइफ और बच्चे मिलकर फ्रिज में ना फिट कर दें । मुझे यकीन है आपको याद होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है, लेकिन फिर भी आपको ऑल द बेस्ट.”
आपको बता दे कि देवो इसी तरह टॉकसिक कमेंट्स का रिप्लाई कर रही है ।