बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरा ये संगठन, राकेश टिकैत और खाप को दी चेतावनी

Share

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के पक्ष में खाप पंचायतों के खड़े होने के बाद अब उत्तर प्रदेश का एक राजपूत संगठन बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरा है। मुजफ्फरनगर के राजपूत समुदाय ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में खाप पंचायतों और किसान नेता राकेश टिकैत को चेतावनी दी है।

मुजफ्फरनगर के राजपूत समुदाय ‘राजपूत महासभा’ ने 08 मई को बृजभूषण शरण सिंह के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस मामले पर जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अरविंद मल्लप्पा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ज्ञापन सौंपा है।

प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा, ‘बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहा विरोध प्रदर्शन अनैतिक और अनुचित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक जांच चल रही है। हम जाति के आधार पर इस मुद्दे के राजनीतिकरण को बर्दाश्त नहीं कर सकते। राजपूत समुदाय एकजुट होकर इस तरह की रणनीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा।”

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों ने बैरिकेड्स तोड़े, दिल्ली पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें