
Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक के दोनों टॉवर के जमींदोज होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 28 अगस्त को रविवार दोहपर करीब ढाई बजे ट्विन टावर को ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा। Twin Tower को गिराने के लिए प्रशासन द्वारा खास तौर पर विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जिसकी देखरेख में न सिर्फ बिल्डिंग को सुरक्षित रुप से गिराया जाएगा। महज 12 सेकंड में करीब 800 करोड़ की बहुमंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो जाएगी।
गिराने में 20 करोड़ रुपए का खर्च
बताया जा रहा है कि इसको गिराने में करीब 3700 किलो डाइनामाइट का इस्तेमाल किया गया है। इसको गिराने में करीब 20 करोड़ रुपए का खर्च आया है। तय समय पर विस्फोटकों को फोड़ा जाएगा और देखते-देखते दोनों टावर आसमान की ऊंचाइयों से गिरकर धूल में समा जाएंगे।
बता दें सुपरटेक ट्विन टावर्स गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी। इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था। हालांकि कानूनी मुकदमेबाजियों के कारण इन दोनों टावर की वैल्यू पर असर पड़ा और इनकी मौजूदा वैल्यू 700 से 800 करोड़ है।
26 से 28 अगस्त तक ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण (Supertech Twin Tower Demolition) को लेकर प्रशासनिक भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को एडवायजरी जारी की जा चुकी है। वहीं नोएडा पुलिस ने इन टावरों को गिराए जाने के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 26 से 28 अगस्त तक उपनगर के आसमान में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।