
झांसी में पांच दिनों से घर से गायब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। शव मिलने के बाद उसे सदर बाजार थाना की पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था। वहीं, दूसरी तरफ युवक के परिजनों को शव को मोर्चरी में रखे रहने की सूचना मिली। शव को उसकी बहन देखकर चीख पड़ी और बताया की वह उसका भाई है। हाथ और कपड़ों से उसने युवक के शव की पहचान की। मोर्चरी में मौजूद लोगों से युवती बार बार कह रही थी…उसके भाई का कोई सिर तो ढूंढकर ला दो।
बता दें कि, खिरकपट्टी निवासी मुन्नालाल का पुत्र सुरेंद्र पाल (35) मजदूरी कर परिवार चलाता था। वह शुक्रवार को घर से रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकला था और इसके बाद से वह लौटकर नहीं आया। परिजनों ने काफी तलाश भी की थी, लेकिन पता नहीं चला।
शादी शुदा था युवक
बहन ने बताया कि भाई की शादी हो चुकी है और पांच साल का एक बेटा भी है। पत्नी तीन साल से मायके में रह रही थी। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।