Advertisement
बड़ी ख़बर

‘PM मोदी’ ने दी गारंटी – बोले, ‘अगर तीसरी बार मेरी सरकार बनी’, तो टॉप 3 में होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

Share
Advertisement

International Convention Centre: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान मे नए इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अगर तीसरी बार उनकी सरकार बनी तो भारतीय अर्थव्यवस्था टॉप 3 में होगी।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कर दिया है। उन्होंने अंतराराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सब-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर को देश को समर्पित किया है। बता दें कि इंटरनेशनल कन्नेशन सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर-भारत मंडपम में स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है।

मोदी ने दी गारंटी टॉप -3 में होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी, ये मादी की गारंटी है। मोदी ने आगे कहा कि आज देश का विश्वास पक्का हो गया है कि अब भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नही है। जब हमारा पहला कार्यकाल शुरु हुआ था तो भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा।

पूरी दुनिया देखेगी भारत के बढ़ते कदम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी हैँ। और हम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहां G-20 से जुड़े आयोजन होंगे। दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे। भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी।

नकारात्मक सोच वालों की कमी नहीं

इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की। कुछ लोगों कि फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की। जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या-क्या कथाएं चल रही थीं। अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी जुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है। लेकिन जहां सत्य होता है वहां ईश्वर भी होता है अब यह सुंदर परिसर आपकी आंखों के सामने हैं।

“भारत मंडपम में कितने लोगों के बैठने की सुविधा

इस परिसर में मल्टीमीडिया हॉल और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता 7,000 लोगों की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस परियोजना को करीब 2,700 रुपये की लागत से डेवलप किया गया है। 123 एकड़ के भूभाग में तैयार इस परिसर को देश के सबसे बड़े बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। आयोजनों के लिए मौजूदा जगहों में यह परिसर विश्व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों में से एक है। इसमें सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथियेटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ITPO कॉम्प्लेक्स में PM मोदी ने की पूजा अर्चना, श्रमिकों से मुलाकात कर किया सम्मानित

Recent Posts

Advertisement

Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.37% मतदान; EC ने जारी किए आंकड़े

Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हुई वोटिंग के आंकड़े जारी कर…

May 28, 2024

Bhojpur: बिहार में लालू पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- जनता के वोट से जीतते हैं और परिवार का पेट भरते हैं

Bhojpur: आरा ने आरके सिंह को चुनाव जिताया तो उन्होंने राजद के अंधकार को दूर…

May 28, 2024

बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है आरजेडी : CM योगी

Patna: कांग्रेस जबरदस्ती देश पर धारा 370 लादे हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर…

May 28, 2024

West Bengal: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कहा- TMC की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जादवपुर में जनसभा को…

May 28, 2024

Lok Sabha Election: इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को 30 लाख नौकरियां, देवरिया में बोले राहुल-अखिलेश

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब 1…

May 28, 2024

This website uses cookies.