Advertisement

Odisha: बालासोर में दो गुटों में हुई झड़प, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद, 30 लोग गिरफ्तार

Odisha: बालासोर में दो गुटों में हुई झड़प, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद, 30 लोग गिरफ्तार

Share
Advertisement

Odisha: ओडिशा के बालासोर में सोमवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दी हैं. साथ ही लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, क्षेत्र में 17 जून की मध्यरात्रि से 18 जून की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को बालासोर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे से बात की. उन्होंने हालात को सामान्य करने के लिए जिलाधिकारी को तत्काल कदम उठाने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मवेशियों की कुर्बानी को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, बालासोर के भुजखिया पीर इलाके में सोमवार को मवेशियों की कुर्बानी से सड़क पर बह रहे खून को लेकर लोगों के एक समूह ने विरोध किया और धरने पर बैठ गए. जिसके बाद दूसरे समूह के लोगों ने धरने पर बैठे लोगों पर पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों के विवाद शुरू हो गया.

पुलिस ने 30 लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ओटी रोड के सभी प्रवेश द्वार पर आवागमन बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा, “कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा। न ही पैदल और न ही वाहन से जाने की अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें- Rail Accident: ट्रेन दुर्घटना के बाद फांसीदेवा इलाके में बहाल हुई रेल सेवा, हादसे में 8 लोगों की हुई थी मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *