Advertisement

NEET रीएग्जाम रिजल्ट जारी: टॉपर 67 से घटकर 61 हुए, 813 कैंडिडेट्स ने दिया था रीएग्जाम

NEET रीएग्जाम रिजल्ट जारी: टॉपर 67 से घटकर 61 हुए, 813 कैंडिडेट्स ने दिया था रीएग्जाम

Share
Advertisement

NEET: रीएग्जाम रिजल्ट जारी: टॉपर 67 से घटकर 61 हुए, 813 कैंडिडेट्स ने दिया था रीएग्जामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है, जिसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है।

Advertisement

रीएग्जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित हुआ था जिन्होंने ग्रेस मार्क्स प्राप्त किए थे।, लेकिन इनमें से केवल 813 ने ही भाग लिया। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 छात्र रीएग्जाम में शामिल हुए थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में 720 नंबर स्कोर नहीं किए हैं।

छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की संख्या 6 कम हो गई है।

NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

23 जून को NEET UG रीएग्जाम हुआ

NTA ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया था। समय की कमी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

750 कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल नहीं हुए

NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स शामिल नहीं हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थे। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, लेकिन उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स, गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

6 शहरों में हुआ था रीएग्जाम

  • बालोद, छत्तीसगढ़
  • दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़
  • सूरत, गुजरात
  • तुरा, मेघालय
  • बहादुरगढ़, हरियाणा
  • चंडीगढ़

केंद्र ने कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव

याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की थी। कमेटी ने सुझाव दिया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड निरस्त किए जाने चाहिए और उनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन छात्रों को उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले मूल स्कोर भी बताए जाने चाहिए।

रीएग्जाम के परिणाम अब जारी हो गए हैं, जो इन बदलावों और नई मेरिट लिस्ट को दर्शाते हैं।

मुख्य बिंदु:

  • NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्ट और नई मेरिट लिस्ट जारी की।
  • टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हुई।
  • रीएग्जाम 1563 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित हुआ, केवल 813 ने भाग लिया।
  • मूल परीक्षा में 720 नंबर पाने वाले 6 में से किसी ने भी रीएग्जाम में 720 नंबर नहीं पाए।
  • NEET UG 2024 काउंसलिंग 6 जुलाई 2024 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/national/new-criminal-laws-congress-opposed-three-new-criminal-laws-mp-manish-tiwari-demanded-their-ban/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *